मंदिर में चोरी का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार




Listen to this article

काजल राजपूत.
हरिद्वार पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मंदिर से चुरायी गई मूर्ति और अन्य सामान बरामद हुआ है।

कनखल पुलिस के अनुसार दिनांक 23/11/2023 को सोहन लाल मलासी पुत्र मनीराम मलासी निवासी अशोक विहार राजागार्डन थाना कनखल हरिद्वार द्वारा रामेश्वर मंदिर में चोरी होने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था।

घटना के तत्काल अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर कड़ी सुरागरसी पतारसी व मुखबिर तंत्र की मदद से अभियुक्त अभिषेक पुत्र पवन निवासी मोहल्ला रविदास बस्ती जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र 19 को चोरी के सामान के साथ खोखरा तिराहे से दबोचा गया।

पुलिस टीम
1-अ0उ0नि0 राकेश गुरुंग
2-हे0 का0 हरेंद्र रमोला
3-का0 बिशन चौहान
4-का0 बालक राम