नवीन चौहान
पुलिस पर्सन ऑफ द मंथ का पुरस्कार खाकी के जवानों के लिये संजीवनी बन गया हैं। इस पुरस्कार को पाने के लिये पुलिसकर्मियों में होड़ मच गई हैं। कोतवाली, थाना, चौकियों व यातायात पुलिस के जवान पुलिस डयूटी से आगे बढकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिये अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे ही जाबांज पुलिसकर्मियों को एसएसपी की ओर से पुलिस पर्सन ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा जाता हैं। एसएसपी के हाथों से पुरस्कार पाने के बाद इन बहादुर पुलिसकर्मियों का मनोबल और उत्साह चरम पर होता हैं। 
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने छह माह पूर्व पुलिस पर्सन ऑफ द मंथ का पुरस्कार देने की परंपरा शुरू की थीं। इस पारितोषिक को देने के पीछे एसएसपी की मंशा पुलिसकर्मियों में जोश भरने, उत्साह का संचार करने के साथ ही उनका मनोबल बढाना था। पुलिसकर्मी डयूटी के साथ-साथ अपने कर्तव्यनिष्ठा का बेहतर पालन करें। पुलिस पूरी जिम्मेदारी के साथ जनता की सुरक्षा व्यवस्था करें। जनपद के पुलिसकर्मियों के बीच से सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी को इस पुरस्कार के लिये चुना जाता हैं। पुलिस पर्सन ऑफ मंथ के पुरस्कार में पुलिसकर्मियों को 2500 की नकद राशि के अलावा एसएसपी के हाथों से एक गिफ्ट दिया जाता हैं। जब से ये पुरस्कार परंपरा की शुरूआत की गई है तब से पुलिसकर्मी इस पुलिस पर्सन ऑफ मंथ के खिताब को हासिल करने के लिये बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई पुलिसकर्मियों ने तो अपनी जिंदगी की परवाह किये बिना ही बदमाशों को पकड़ने में महती भूमिका अदा की है। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी इन बहादुर पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देते है। अक्टूबर माह के पुलिस पर्सन ऑफ मंथ का पुरस्कार रोड होल्ड अप की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने वाले झबरेडा थाना प्रभारी दारोगा सुखपाल मान और दारोगा रविंद्र सिंह को दिया गया। जबकि हत्या की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर आपराधियों को गिरफ्तार करने वाले पिरान कलियर थाना अध्यक्ष देवराज शर्मा को दिया गया है। इसके अलावा कई बहादुर पुलिसकर्मियों को बेहतर पुलिस डयूटी करने के लिये सम्मानित किया गया है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि पुलिसकर्मी ईमानदारी से अपने फर्ज को अंजाम दे इसीलिये ये पुरस्कार परंपरा शुरू की गई है। पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। हम पुलिस का उत्साह बढा रहे है।
पुलिस पर्सन ऑफ द मंथ का खिताब बढ़ा रहा खाकी का मनोबल, जानिये पूरी खबर










