नवीन चौहान
धर्मनगरी की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये यातायात पुलिस ने शहर के भीतर पीली पट्टी खतरे का निशान बना दिया हैं। इस निशान के बाहर खडे़ बेतरतीब वाहनों को पुलिस क्रेन की मदद से उठाकर सीज कर देंगी। जिसकों छुड़ाने के लिये आपकों भारी भरकम जुर्माना अदा करना होगा।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के निर्देशन पर जनपद में यातायात व्यवस्था पर फोकस किया जा रहा है। शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। दुकानों के बाहर रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकानदारों को हटाया जा रहा हैं। इसके अलावा सभी को दोबारा अतिक्रमण नहीं कराने की चेतावनी दी जा रही हैं। इस के अलावा सड़क पर लापरवाही से वाहन खडे़ करने वाले लोगों को खराब आदत को सुधारने की दिशा में पुलिस कार्य कर रहीं है। यातायात पुलिस के निरीक्षक हितेश कुमार के अगुवाई में पुलिस ने रानीपुर मोड़, शंकर आश्रम, पुराना रानीपुर मोड़ और भगत सिंह जो कि सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ के इलाकों है वहां पर पीली पट्टी का निशान लगाया है। इस पीली पट्टी के बाहर वाहन खड़े करने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेंगी। यातायात निरीक्षक हितेश कुमार ने बताया कि पुलिस का फोकस आम जनमानस को सुविधा प्रदान करना हैं। इसी कारण से पीली पट्टी का निशान लगाया गया हैं। जनता को इस सुविधा को बनाने में सहयोग करना चाहिये।
पुलिस की पीली पट्टी खतरे का निशान, पार किया तो वाहन सीज, जानिये पूरी खबर










