देवस्थानम बोर्ड को भंग कराने के लिए आप ने शुरू किया प्रदर्शन




Listen to this article

नवीन चौहान.
देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को पैदल मार्च निकाला गया।

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने कहा है कि प्रदेश में आप की सरकार बनने पर कलम से पहला फैसला देवस्थानम बोर्ड भंग करने का किया जाएगा। 

इस क्रम में बुधवार को राजधानी देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई।