प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगा फोर्स




नवीन चौहान.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की है। सुरक्षा के लिहाज से जहां चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगी वहीं सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ भ्रमण के लिए शासन, प्रशासन व विभागीय अधिकारी अपनी ड्यूटी के लिए धाम पहुंच चुके हैं। जिला कार्यालय समेत मुख्यमंत्री कार्यालय से सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा रही है। 

रुद्रा प्वाइंट से केदारनाथ मंदिर और ध्यान गुफा समेत गरुड़चट्टी क्षेत्र तक सुरक्षा को लेकर पुलिस, पीएससी समेत अन्य सुरक्षा फोर्स के जवानों को मुस्तैद किया जा रहा है। गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच भी पड़ावों व अन्य चिह्नित स्थानों पर जवान तैनात किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी मनुज गोयल के मुताबिक केदारनाथ में मंदिर मार्ग पर बैरिकेडिंग की जा चुकी है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 7.45 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे के मध्य है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *