दुस्साहस: जिला विज्ञान केंद्र में दो दिन में दो बार दीवार तोड़कर चोरी




Listen to this article

न्यूज 127.
जनपद मेरठ के जिला विज्ञान केंद्र में दो दिन में दो बार चोरी की घटना सामने आयी है। यह चोरी दीवार में सेंधमारी की अंजाम दी गई। पहले दिन हुई चोरी के बाद अभी ठीक से पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू भी नहीं की थी कि रात में फिर उसी स्थान से दीवार तोड़कर जो सामान बचा था उसे भी चोरी कर लिया गया।

जिला विज्ञान केंद्र बिजली बम्बा बाईपास पर स्थित है। इस विज्ञान केंद्र से जहां विज्ञान के प्रयोगों को बढ़ावा दिया जाता है वहीं नवाचारों को सीखने का मौका। छात्र छात्राओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए यहां जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिला विज्ञान केंद्र प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात मकान के पिछले हिस्से में बनी खिड़की के नीचे से दीवार में सेंध लगाकार चोरी की घटना को अंजाम दिया। यहां से चोरी काफी सामान चुराकर ले गए। घटना के संबंध में बिजली बम्बा बाईपास पुलिस चौकी को सूचना दी गई थी।

दीपक शर्मा ने बताया कि शनिवार को जब वह विज्ञान केंद्र पहुंचे तो यहां फिर से उसी स्थान पर अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर अंदर रखा बाकि सामान भी चोरी कर लिया। घटना की सूचना फिर से बिजली बम्बा बाईपास पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना दी गई। जिस तरह से चोर ने दो दिन में दो बार चोरी की घटना को बेखौफ होकर अंजाम दिया उससे उसने पुलिस की गश्त की पोल भी खोल दी है। अब देखना है कि पुलिस कितनी जल्दी इस घटना का खुलासा कर चोरों को सलाखों के पीछे भेजती है।

”चोर की जरूरत कहे या मानसिकता आज फिर उसी जगह से तोड़ा और जो पहले दिन हुई चोरी में बच गया था वो आज ले गए, आज मुझे उनपर सचमुच दया आ रही है। दुःख भी है कि चाह कर भी हम विज्ञान के प्रयोग को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं, ऐसे लोग जिन्होंने चोरी की शायद उनको अहसास भी नहीं कि वो क्या कर रहे हैं, अनजाने में अपनी जरूरत पूरी करने के लालच में कितना नुकसान कर रहे हैं।” दीपक शर्मा