भगवानपुर पुलिस ने दबोचे तीन सटोरिए, नकदी बरामद




Listen to this article

गगन नामदेव
भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपरियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार अवैध कृत्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ शिंकजा कस रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने अवैध सट्टा चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए (1)इमरान पुत्र याकूब निवासी उत्तम कॉलोनी (2)कुर्बान पुत्र यासीन निवासी चोली शहाबुद्दीनपुर (3) कुर्बान पुत्र असगर निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर भगवानपुर को अवैध सट्टे की पर्चीयों व नगद धनराशि के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।