Big News: स्कूल वैन में लगाने होंगे Cctv कैमरे, नहीं लगाने पर कार्रवाई




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रदेश में सभी स्कूलों की वैन में अब सीसीटीवी लगाने अनिवार्य होंगे। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के परिवहन सचिव ने आदेश जारी कर दिये हैं। सभी स्कूल प्रबंधकों और संचालकों को इस संबंध में तीन माह का समय सीसीटीवी लगाने का दिया है।

सरकार ने यह फैसला स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर किया है। इसे सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है। प्रमुख सचिव परिवहन के आदेश के मुताबिक 3 माह में सभी स्कूली वैन में CCTV लगाने अनिवार्य होंगे। इसके लिए वैन मालिकों, स्कूल प्रबंधकों और संचालकों की जिम्मेदारी तय होगी। स्कूल वैन में CCTV नहीं लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।