BIG News: हिट एंड रन विधेयक के विरोध में हरिद्वार में हड़ताल, चालकों का यह हाल





काजल राजपूत
हिट एंड रन विधेयक का समूचे भारत के चालक विरोध कर रहे है। बस, टैक्सी वाहन और ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल है। चालकों को जेल जाने का भय सता रहा है। वाहनों को चलाने में हाथ कांप रहे है। इसी के चलते पैट्रोल पंप पर तेल भरवाने वालों की भीड़ लगी हुई है। हड़ताल अगर लंबी चलती है तो परेशानी होना लाजिमी है।


न्यूज127 ने जब बस स्टैंड पर जाकर बस चालकों से बात की तो उन्होंने अपने भीतर के डर को उजागर किया। बताया कि जान बूझकर कोई चालक दुर्घटना नही करता है। और ना ही घायल इंसान को सड़क पर छोड़कर भागता है। दुर्घटना की स्थिति में भीड़ चालक की पिटाई करती है। इसी के चलते मौके से भागना चालक की मजबूरी है। लेकिन अब केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन विधेयक के बाद वाहन चलाना छोड़ना पड़ेगा। चालक को जेल नही जाना है। वाहन चालक की नौकरी हमारी मजबूरी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *