न्यूज 127.
वेस्ट यूपी की सबसे हॉट सीट रही मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान की हार हो गई है। उन्हें इंडी गठबंधन से सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने चुनाव हराया है। हरेंद्र मलिक शुरूआत दौर से ही बढ़त बनाकर चल रहे थे। केवल अंतिम दौर में एक बार डॉ संजीव बालियान कुछ वोटों से आगे हुए लेकिन उसके बाद हरेंद्र मलिक ने फिर से उन्हें अधिक वोट लेकर पीछे छोड़ दिया। डॉ संजीव बालियान की हार के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में निराशा है। इस सीट पर उनकी हार के दो बड़े कारण बताए जा रहे हैं। एक तो बसपा का कैडर वोट भी सपा को ट्रांसफर हो गया, दूसरा ठाकुरों में भाजपा के प्रति नाराजगी। हालांकि जिस तरह से संजीव बालियान अपने क्षेत्र से ही हारते हुए आ रहे थे उससे यह भी साफ हो रहा है कि उन्हें जाट बिरादरी ने भी वोट कम किया। हार के बाद डॉ संजीव बालियान अपने समर्थकों के साथ मतगणना केंद्र से बाहर आ गए।