एचएनबी यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति के 14 ठिकानों पर सीबीआई के छापे




Listen to this article

नवीन चौहान
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज तत्कालीन कुलपति, एचएनबी, गढ़वाल विश्वविद्यालय सहित अन्य आरोपियों के 14 आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली। देहरादून, श्रीनगर (उत्तराखंड) और नोएडा, (यू.पी.) में तत्कालीन कुलपति के ओएसडी आदि के यहां छापेमारी की गई। अलग-अलग बैंकों के तीन लॉकर भी चैक किये गए, बताया जा रहा है कि मामले से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
सीबीआई ने पहले तत्कालीन कुलपति, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) और अन्य के खिलाफ इस आरोप में प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की थी। आरोप है कि कुलपति ने 2014 से 2016 तक अपने कार्यकाल के दौरान कुछ अनियमितताएं की। विभिन्न महाविद्यालयों/संस्थानों को नियम विरूद्ध संबद्धता प्रदान की गई। यह भी आरोप लगाया गया था कि उक्त कुलपति ने अपने ओएसडी और एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अन्य अज्ञात अधिकारियों के साथ, कॉलेजों की मौजूदा संबद्धता को जारी रखने या विस्तार के लिए दिशानिर्देशों और विनियमों के उल्लंघन में विभिन्न निजी संस्थानों/कॉलेजों को संबद्धता के विस्तार को प्रोत्साहित किया। जांच पूरी होने के बाद तत्कालीन कुलपति, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय सहित आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किये गए। इनमें छह निजी संस्थानों के खिलाफ भी जांच चल रही है।