मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को किया भावुक, दुपट्टे की राखी ने छू लिया सबका दिल




Listen to this article

रेस्क्यू के बाद महिला ने मुख्यमंत्री को बांधा भावनाओं का बंधन, बोली – “भैया, आप नहीं होते तो हम नहीं बचते”
न्यूज127
आपदा की त्रासदी के बीच धराली में शुक्रवार को एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला। गुजरात के अहमदाबाद की निवासी धनगौरी बरौलिया, जो गंगोत्री यात्रा के दौरान अपने परिवार सहित 5 अगस्त को धराली में फंस गई थीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देखकर भावुक हो गईं।

रेस्क्यू के बाद राहत केंद्र में पहुंचीं धनगौरी ने अपने दुपट्टे का एक टुकड़ा फाड़कर मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांध दी और कहा – “रक्षाबंधन से पहले मेरा भाई मिल गया।”

यह दृश्य देखकर राहतकर्मियों, अधिकारियों और मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। मुख्यमंत्री ने कहा – “आप सब मेरे परिवार का हिस्सा हैं। सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक पुनर्निर्माण पूरा नहीं हो जाता।”

आपदा, राहत और मानवीय संवेदनाओं का संगम

धराली में राखी का यह क्षण प्रशासन की तत्परता, समाज की एकता और मानवीय रिश्तों की मजबूती का प्रतीक बन गया है। यह संदेश देता है कि आपदा केवल भौगोलिक चुनौती नहीं, बल्कि मानवीय परीक्षा भी है, जिसमें संवेदनाएं और एकजुटता ही असली ताकत हैं।

इस रक्षाबंधन पर देशभर में बहनें अपने भाइयों को राखी बांधेंगी, लेकिन धराली की यह ‘आंचल वाली राखी’ हमेशा याद रहेगी – जो एक कठिन घड़ी में सुरक्षा, भाईचारे और विश्वास का प्रतीक बनी।

मुख्य बिंदु
अब तक 400+ यात्रियों का रेस्क्यू।
बिजली–पानी–नेट सेवाएं बहाल।
क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत जारी।
फसल व संपत्ति का आंकलन कर राहत राशि देने के निर्देश।
धराली के पुनर्निर्माण को केदारनाथ जैसी तर्ज पर विकसित करने की मांग।
दुपट्टे की राखी का भावनात्मक दृश्य देशभर में चर्चा का विषय।