न्यूज127
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में आयोजित नागरिक उड्डयन विभाग की गेमचेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेजी लाने और राज्य में संचालित हेली सेवाओं में सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में दूरस्थ क्षेत्रों तक आवागमन को सुगम बनाने के लिए हवाई नेटवर्क का विस्तार आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि हवाई सेवाओं में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और चारधामों के लिए नियमित चार्टर सेवा शुरू करने के निर्देश भी दिए। पंतनगर में फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल और डिजिटल मैपिंग की जाए।
बैठक में सचिव नागरिक उड्डयन सचिन कुर्वे ने जानकारी दी कि पायलट प्रशिक्षण के लिए पंतनगर में नया फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल स्थापित किया जा रहा है। यह संस्थान नागरिक उड्डयन क्षेत्र में प्रशिक्षित पायलटों की बढ़ती मांग को पूरा करने में सहायक होगा। इसके साथ ही, इसरो के सहयोग से डिजिटल मैपिंग की तकनीक विकसित की जा रही है, जिससे हवाई यातायात और भी सुरक्षित बनाया जा सके।
नई हवाई सेवाएं और हेलीकॉप्टर कनेक्टिविटी
उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम (UCADA) के तहत कई नई हवाई सेवाओं की योजना बनाई गई है, जिनमें शामिल हैं:
देहरादून-जोशीमठ और जोशीमठ-बद्रीनाथ के बीच शटल सेवा
पिथौरागढ़-धारचूला और पिथौरागढ़-मुनस्यारी के बीच हवाई सेवाएं
गुंजी से आदि कैलाश तक सीधी हेलीकॉप्टर सेवा की योजना
केदारनाथ हेली सेवा को सुदृढ़ करने के लिए गरुड़चट्टी में अतिरिक्त हेलीपैड का निर्माण
एयरपोर्ट विस्तार और सीमांत क्षेत्रों के लिए नई योजनाएं
बैठक में बताया गया कि:
पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार कार्य 2027-28 तक पूरा होने की उम्मीद है।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट को 2026 तक अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है।
पिथौरागढ़ हवाई पट्टी को रीजनल हब सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है।
भारतीय सेना के सहयोग से सीमांत क्षेत्रों में नए हेलीपैड निर्माण की योजना है।
इस बैठक में अवसंरचना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव सचिन कुर्वे, UCADA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान, अपर सचिव विनीत कुमार, और UCADA के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय टोलिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के लिए चार्टर सेवा के निर्देश




