मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार को देंगे ये सौगात, 3 दिसंबर को करेंगे निरीक्षण, ये है कार्यक्रम




Listen to this article

नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार को नई सौगात देंगे। वे जगजीतपुर, जमालपुर कलां क्षेत्र को बिजली कटौती और अच्छे वोल्टेज के लिए नए बिजलीघर का शुभारंभ करेंगे। हरिद्वार शहर को भी एक ​बिजलीघर की सौगात देंगे। इसके अलावा वे हरिद्वार में हो रहे कुंभ कार्यो। का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के निजी सचिव केके मदान के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 3 दिसंबर को हरिद्वार में कुंभ कार्यों का निरीक्षण करेंगे। वे हरिद्वार में सुबह 11 बजे पहुंच जाएंगे। निरीक्षण के दौरान वे रानीपुर झाल स्थित सेतु, बैरागी कैंप में निर्माणाधीन चार सेतु, आस्था पथ, भूपतवाला स्थित सूखी नदी सेतु, हरकी पैड़ी के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण संबंधी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

ये है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का हरिद्वार भ्रमण का कार्यक्रम