नवीन चौहान
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अंबरीष कुमार के मुख्य चुनाव कार्यालय मेयर कैम्प कार्यालय को बनाया गया। कार्यालय के उद्घाटन से पूर्व कृष्णानगर रामलीला मैदान में जनसभा भी आयोजित की गयी। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं सेवादल के कार्यकर्ताओं ने प्रमुखता से हिस्सा लिया। जनसभा को संबोधित करते हुए मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि जुमलेबाजों की सरकार से जनता तंगहाल हो चुकी है। विकास के मुद्दे भुलाकर भाजपा सरकार लगातार लोगों को गुमराह करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आर्थिक प्रगति को रोकने का काम किया। नोटबंदी, जीएसटी जैसी प्रणालियों को देश में लागू कर आर्थिक स्थिति को कमजोर करने का काम किया। प्रदेश की डबल इंजन सरकार भी विकास के मुद्दे पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उत्तराखण्ड में पांचों सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा। जनता भाजपा को करारा जवाब देने के लिए तैयार बैठी हुई है। डा.संजय पालीवाल व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने स्थानीय कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार पूरे लोकसभा क्षेत्र का सबसे जाना पहचाना चेहरा हैं। भाजपा की नीतियों से परेशान जनता अंबरीष कुमार को जिताकर लोकसभा में भेजेगी। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार सदैव ही हरिद्वार हित में जनता के साथ खड़े रहते हैं। सभी वर्गो की समस्याओं को प्रमुखता से हल करने में उनकी रूचि प्रशसंनीय है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनसमस्याओं को उनके द्वारा समय समय पर उठाया जाता रहा है। भाजपा के प्रत्याशी डा.रमेश पोखरियाल निशंक सांसद रहते हरिद्वार के विकास में कोई भी योगदान नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की जनता स्थानीय प्रत्याशी को ही जीताकर लोकसभा में भेजेगी। इस अवसर पर यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, विपिन पेवल, नितिन तेश्वर, जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल, अमरदीप रोशन, सीपी सिंह, पार्षद अनुज सिंह, धर्मपाल ठेकेदार, वरूण बालियान, अंकित चौहान, शहाबुद्दीन अंसारी, पार्षद मेहरबान खान, इसरार अहमद, रवि बहादुर इंजीनियर, बीना शास्त्री, बीएस तेजियान, संदीप गौड़, सुमित भाटिया, नकुल महेश्वरी, शैलेंद्र सिंह, रवि कश्यप, गुलबीर सिंह, कैलाश प्रधान, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष विमला पाण्डेय, वरिष्ठ नेत्री डा.संतोष चौहान, भोला सहगल, हरद्वारी लाल, एडवोकेट राव फरमान, शहाबाज अली आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार का चुनाव कार्यालय खुला

