नवीन चौहान.
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजय सैनी ने जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू है। दोनों ही प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है।
संजय सैनी ने सर्वप्रिय विहार, गणेश पुरम, गुरूबख्श विहार, संदेश नगर और लाटो वाली कालेानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस दौरान प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य करती है और अपने द्वारा किए गए सभी वादों को निभाती है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की चुनावी लड़ाई विकास एवं नशे पर आ गई है जो दोनों ही पार्टियों की पोल खोलती है। उत्तराखंड गठन के बाद से ही हरिद्वार सहित उत्तराखंड का जो विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन तीर्थाटन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन किसी सरकार ने इस दिशा में काम नहीं किया। हमारी सरकारी बनी तो प्राथमिकता के साथ इस पर कार्य किया जाएगा।
इस दौरान सुनील सैनी, निर्वाण सैनी, शिशुपाल नेगी, अमन कुमार, प्रमोद कुमार, गौरव सैनी, सन्नी आदि मौजूद रहे।