​हरिद्वार में दो अप्रैल का कोरोना बुलेटिन, देखिए संक्रमित मरीजों की संख्या




Listen to this article


नवीन चौहान.
हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक दो अप्रैल को संक्रमित मरीजों की संख्या 122 और जनपद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 271 पहुंच चुकी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने से जिलाधिकारी सी रविशंकर की चुनौती भी बढ़ गई है। उन्होंने अपना पूरा फोकस कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने में लगा दिया है। हालांकि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। इस खतरे को टालने के लिए जिला प्रशासन स्तर पर रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहा है।