कुंभ महापर्व 2021 पर डीपीएस रानीपुर की मुहिम जल ही जीवन





नवीन चौहान

कुंभ महापर्व में धर्म की आलौकिक छटा के प्रचार—प्रसार के लिए तमाम साधु संत हरिद्वार में जुटे है। धर्म संस्कृति की अनुपम छटा हरिद्वार में दिखाई पड़ रही है। संपूर्ण विश्व में भारतीय धर्म संस्कृति का संदेश संवाहित हो रहा है। कुंभ पर्व के इस पुनीत अवसर पर डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा ने अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बच्चों के बीच पहुंचाने और जल ही जीवन है कि मुहिम को जीवन में संकल्पित करने के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है।
डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा की दूरदर्शी सोच स्कूली बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने बताया कि महान देश भारत में त्योहारों को भव्य उत्साह के साथ एक विशाल, हर्षित तरीके से मनाया जाता है। हमारे पवित्र शहर हरिद्वार में, हम इस पूरे महीने के लिए “कुंभ महापर्व मेला” मना रहे हैं और पृथ्वी पर तीर्थयात्रियों की सबसे बड़ी शांतिपूर्ण मण्डली देख रहे हैं। कुंभ मेला में विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल होती हैं, जो इसे सांस्कृतिक रूप से विविध त्योहार बनाती हैं। उन्होंने बताया कि डीपीएस रानीपुर इस शुभ अवसर पर 05 अप्रैल 2021 की शाम 4:00 बजे विभिन्न ज्ञानवर्धक गतिविधियों का प्रदर्शन कर कुंभ महापर्व का सार प्रदर्शित करने की तैयारी कर रहा है। इस कार्यक्रम की शोभा श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बढ़ायेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में उनके मुखाविंद से निकलने वाले वचनों सभी का मार्गदर्शन करेंगे। स्कूल की ओर से इस भव्य आयोजन को लेकर विशेष उत्साह है। स्कूल के बच्चे जल ही जीवन मिशन को आगे बढ़ायेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *