Crime: हस्तिनापुर में युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी




Listen to this article

मेरठ। यूपी के मेरठ जनपद के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव किशनपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि युवक गुरुद्वारा थल्ली साहिब के बाहर आग सेक रहा, इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी।

जानकारी के अनुसार (35) तीरथ सिंह पुत्र प्रभु सिंह किशनपुर गांव में स्थित गुरुद्वारा श्री थल्ली साहिब के बहार देर रात बैठकर आग सेक रहा था। तभी पीछे से आए अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर में गोली मार दी। घटना का पता रविवार की सुबह 6 बजे तब लगा जब गुरुद्वारा साहिब के पाठी-पाठ करने के लिए गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे।

घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों को पता लगा तो घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर थाना हस्तिनापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का दावा है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।