SLO के खाते से गायब मिली करोड़ों की रकम, बैंक अधिकारियों से पूछताछ




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर जिले में एसएलओ के खाते से लगभग 13 करोड़ 51 लाख रूपये की धन राशि को फर्जी तरीके से निकाले का मामला सामने आया है। जिसके बाद जिला प्रसाशन की टीम बैंक पहुंचकर जांच में जुट गई है।

बताया गया कि सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित एसएलओ कार्यालय में एनएच 74 के मुआवजे को लेकर एनएचएआई और एसएलओ की ओर से समीक्षा की जा रही थी। जब निजी बैंक में मुआवजे की रकम का सरकारी खाता जांचा गया तो उसमें से करोड़ों रुपयों का अंतर मिला। जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

जांच के दौरान पता चला किकिसी व्यक्ति के द्वारा फर्जी चेक के माध्यम से बैंक खाते से करोड़ों रुपए की धनराशि को निकाला गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। एसएलओ मिश्रा ने बताया कि जिन चेकों से रुपये निकाले गए हैं, वे तीनों वास्तविक चेक कार्यालय में रखी चेक बुक में सुरक्षित हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। जांच में यह भी सामने आया कि रुद्रपुर के अलावा यूपी के बागपत के एसडीएम के खाते से भी फर्जी चेक के माध्यम से 4 करोड़ की धनराशि इंडसइंड बैंक की रुद्रपुर शाखा से खातों में ट्रांसफर की गई है। पुलिस ने छानबीन कर विभिन्न खातों में डाली गई करीब छह करोड़ रुपये की रकम को फ्रीज कर दिया है।