डीजीपी अशोक कुमार गढ़वाल रेंज के जनपदों में करेंगे निरीक्षण, ये है शेड्यूल




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार गढ़वाल रेंज के जनपदों में निरीक्षण करेंगे। वे अपराध के साथ पुलिस के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे अपराध को नियंत्रण करने, साईबर अपराधों को रोकने समेत कई अन्य दिशा निर्देश जारी करेंगे।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जब से चार्ज संभाला है वे पुलिस को अपडेट रखने के साथ अपराध नियंत्रण पर फोकस कर रहे हैं। अब वे 11 जनवरी से 13 जनवरी— 2021 तक गढ़वाल परिक्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे। जिसके अंतर्गत 11 जनवरी को जनपद टिहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी, 12 जनवरी को जनपद चमोली एवं रूद्रप्रयाग एवं 13 जनवरी को श्रीनगर में पुलिस कर्मियों एवं आमजन के साथ वार्ता करेंगे। साथ ही जनपदीय पुलिस के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।