श्रीदेव विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की पुस्तक का उच्च शिक्षा मंत्री ने किया विमोचन, मिली बधाईयां




नवीन चौहान
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राजकीय डिग्री कॉलेज कोटद्वार में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर और श्री देव सुमन विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ रमेश सिंह चौहान की पुस्तक ”नो योर लर्निंग स्टाइल” का विमोचन किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि पुस्तक से आने वाली पीढ़ी के छात्र—छात्राओं का ज्ञान विस्तार होगा। उनकी उपलब्धियों को लेकर श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीपी ध्यानी ने बधाई दी है।
डॉ रमेश सिंह चौहान मूल रूप से उत्तराकाशी के सीमांत गांव गोकुल बंगाड के किसान परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा गांव के राजकीय विद्यालयों से ग्रहण की। उन्होंने एमए इतिहास, एमए अंग्रेजी, एमएड, एलएलबी एवं डी​​ फिल—शिक्षा शास्त्र की उपाधियां उत्तराखंड राज्य के प्रतिष्ठित हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से की। उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा शिक्षा शास्त्र विषय में उत्तीर्ण की है। वे सन 2001 से राजकीय डिग्री कॉलेजों में सेवा दे रहे हैं। फिलहाल वे राजकीय डिग्री कॉलेज कोटद्वार में तैनात है। वे श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल के परीक्षा नियंत्रक के पद को सुशोभित कर रहे हैं। उनके शोध विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। वे तीन यूजीसी लघु शोध कार्यों को पूरा कर चुके हैं, 8 पुस्तकों का प्रकाशन, 7 विद्यार्थियों को एम फिल शोध कार्य एवं 35 से अधिक सेमिनारों एवं कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर चुके हैं। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीपी ध्यानी ने कहा कि डॉ रमेश सिंह चौहान विश्वविद्यालय के अह्म पद पर तैनात होकर बेहतर काम कर रहे है। उनके निर्देशन में समय पर परीक्षाओं का काम और रिजल्ट समय पर जारी हो रहे हैं। कुलपति ने डॉ चौहान के उज्जवल भविष्य की कामना की है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *