सड़क पर खुलेआम शराब पीने के वायरल वीडियो पर DGP ने बैठायी जांच




Listen to this article

नवीन चौहान.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर डीजीपी अशोक कुमार ने जांच बैठा दी है। इस वायरल वीडियो में सड़क पर खुले आम शराब पीते हुए दिखायी दे रहा है।

पुलिस मुख्यालय से जारी सूचना के अनुसार सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर खुले में शराब पीने संबंधी एक वीडियो प्रसारित हो रहा है।

वीडियो का संज्ञान लेते हुए अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने वीडियो के संबंध में जांच कर सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को निर्देशित किया है।