नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हरिद्वार की जनता के लिए संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मकसद चालान काटना नहीं है, अपितु जनता को मास्क और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं बरतनी है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनता को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना, सेनेटाइज करना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि अभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमारे पास यही उपाय हैं। हरिद्वार की जनता को संक्रमण से बचने के लिए स्वयं को जागरूक करना होगा।
जिलाधिकारी सी रविशंकर का हरिद्वार की जनता को संदेश, चालान काटना मकसद नही, देखें वीडियो



