जिलाधिकारी सविन बंसल ने कैम्प कार्यालय में सुनी जनता की समस्याएं




Listen to this article

सोनी चौहान
जिलाधिकारी सविन बंसल के समक्ष जनता ने शनिवार को अपनी समस्यायें रखी। जनसमस्या शिविर में 47 फरियादियों द्वारा अपनी समस्यायें पंजीकृत करायी। शिविर में मुख्य रूप से सडक, बिजली, पानी, शिक्षा, सिचाई, बीमारी ईलाज, मुआवजा, जिला विकास प्राधिकरण सम्बन्धी शिकायतें दर्ज हुई।
शिविर में ग्राम देवपुर देवका कमलूवाजांगा निवासी दिव्यांग मंजू तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास दिलाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी से आवास सूची मेें नाम रखने करने के निर्देश दिये। सोहन लाल, आनन्द बल्लभ व शंकर लाल ने कहा कि वे गरीब व निसहायक है उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष को आर्थिक सहायता के लिए पत्र लिखा।


लछमपुर गौलापार वासियों ने लछमपुर मे गैस ना आने की शिकायत की दर्ज कराई। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को लछमपुर गौलापार क्षेत्र मे गैस वितरण स्थल स्वीकृत कराते हुये सुचारू गैस वितरण कराने के निर्देश दिये। बबली वर्मा ने काठगोदाम मे अवैध खनन भण्डारण की शिकायत की तथा कहा कि भण्डारण करने वाले व्यक्तियों द्वारा देर रात तक हल्लागुल्ला किया जाता है जिससे क्षेत्रवासियों मे दहशत भी है, जिस पर जिलाधिकारी श्री बसंल ने भण्डारण करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये साथ ही उपजिलाधिकारी को नियमित चैकिंग करने को भी कहा। लछमपुर गौलापार वासियोें द्वारा ग्राम लछमपुर मे 2005 से पेयजल लाइन बन्द होने के बावजूद भी बिल भुगतान के नोटिस दिये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुये समास्या का समाधान करने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान हल्द्वानी व लालकुआं को मौका मुआयना कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये।
शिविर मे सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिंह,ज लसंस्थान विशाल सक्सेना, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एचएस रावत, सिचाई तरूण बंसल, विद्युत डीके जोशी, अमित कटारिया, जिला प्रोवेजन अधिकारी व्योमा जैन, अग्रणी बैक अधिकारी पीएस गब्र्याल, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल स्वरूप, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।