किसान आंदोलन पर किसान अजीत चौधरी ने बयां किया दर्द, देखें वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान
किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली में आंदोलन कर रहा है। उनके समर्थन में भाजपा की सत्ताधारी पार्टी के अलावा अन्य सभी दल आ चुके हैं। किसानों के प्रति सभी वर्ग की भावना साथ हैै। किसान आंदोलन को हरिद्वार के किसान अजीत चौधरी ने उचित बताया और किसानों की पीड़ा को ब्यां किया। किसान अजीत चौधरी से न्यूज127 के संपादक नवीन चौहान ने विशेष बातचीत की। पेश है कि उनसे बातचीत के मुख्य अंश ——
किसान आंदोलन और भारत बंद का समर्थन करते हुए अजीत चौधरी ने कहा किसान आंख बंद कर विश्वास के साथ वोट देता है और सरकार चुनने का काम करता है, लेकिन फिर भी किसानों के हित में निर्णय नहीं लिए जाते है। उन्होंने बताया कि किसानों की मांग है कि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की गारंटी दे। किसान अपनी फसल को कही भी बेच सके। उसे जहां पर उचित रेट मिले उसे वहां पर बेच सके। किसानों को 6000 रुपये मिल रहे है। किसान को फसल का उचित रेट न मिले तो कैसे आगे बढ़ जाएगा। गन्ने की मुख्य फसल हैं, कई सालों से गन्ने का भाव नहीं बढ़ा है। सरकारी विभागों के साथ प्राइवेट सेक्टर में कर्मचारियों के डीए, टीए 20 सालों में कई गुणा बढ़ गए हैं, लेकिन किसानों की उपज का उचित दाम कितना बढ़ा है।