उधमसिंह नगर पुलिस के पांच पुलिस कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित




Listen to this article

न्यूज 127.
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस से 5 अधिकारियों/कर्मचारियों को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टीसी ने सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई दी है।

इन्हें मिलेगा सराहनीय सेवा सम्मान
निरीक्षक जीतो कंबोज (प्रभारी AHTU रुद्रपुर)
81 गुमशुद्दाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द किया तथा 68 बेसहारा बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाया। वैश्यावृत्ति में लिप्त 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 06 पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू किया, गया।

उ0नि0 मनोज धौनी (चौकी प्रभारी सूर्या)
नानकमत्ता क्षेत्र के आगजनी की घटना का खुलासा तथा थाना झनकईया क्षेत्र में स्थित बाबा भारामल मंदिर के पुजारी और उसके शिष्य की हत्या का खुलासा कराया गया।

कानि0 नीरज शुक्ला (थाना आईटीआई)
नानकमत्ता गुरुद्वारे के तरसेम बाबा हत्याकांड के अनावरण करने व थाना काशीपुर क्षेत्र से हत्या के खुलासे में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

कानि0 ललित कुमार (एसओजी रुद्रपुर)
थाना झनकईया क्षेत्र में बाबा भारामल मंदिर के पुजारी और उसके शिष्य की हत्या का खुलासा तथा नानकमत्ता गुरुद्वारे के तरसेम बाबा हत्याकांड के अनावरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

कानि0 कुलदीप सिंह (एसओजी काशीपुर)
50 हजार के ईनामी को 15 साल बाद गिरफ्तार कराया तथा नानकमत्ता गुरुद्वारे के तरसेम बाबा हत्याकांड के अनावरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।