हरकी पैड़ी की सीढ़ियों पर कौतूहल बना पैर का निशान, देखें वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान
हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड की पैड़ियों पर बना एक पैर निशान कौतूहल का विषय बना हुआ है। आसपास के पंडितों का कहना है कि दो-तीन दिन से यह दाहिने पैर का निशान यहां बना है। जिसे काफी साफ करने पर भी यह साफ नहीं हो रहा है। गंगा में जलस्तर बढ़ने पर उक्त पैड़ी जलमग्न हो गई है। किंतु पैर का निशान यथावत है, आसपास के लोग इस निशान को किसी सिद्ध पुरुष अथवा शक्ति के ब्रह्मकुंड में स्नान करने से जोड़ रहे हैं। हरकी पैड़ी पर पहले भी रहस्मयी लिपि सामने आई थी। जिस पर पुरातत्व विभाग शोध कर रहा है।

यह भी पढ़िए:— हरकी पैड़ी पर खुदाई के दौरान सामने आया रहस्य, देखें वीडियो