नवीन चौहान.
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल आज सुबह हरकी पैड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा में स्नान के बाद पूजा अर्चना कर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रेम कुमार धूमिल पिछले पंद्रह दिनों से बाबा रामदेव के औरंगाबाद स्तिथ निरामयम आरोग्य केंद्र पर स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद सुबह ही हर की पैड़ी पहुंचे और गंगा में स्नान कर पूजा अर्चना की।
प्रेम कुमार धूमल अपनी पत्नी शीला धूमल के साथ बद्रीनाथ-केदारनाथ यात्रा पर जाएंगे। यात्रा पर जाने से पूर्व उन्होंने भगवती गंगा जी से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर श्री गंगा सभा द्वारा प्रेम कुमार धूमल का गंगाजली-प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री गंगा सभा की ओर से गंगा सेवक दल सचिव उज्ज्वल पंडित, भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी नवीन ठाकुर, सुनील सैनी आदि उपस्थित रहे।