बदरीनाथ हाईवे पर उफनाया गदेरा, मलबे में फंसे वाहन




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड बदरीनाथ धाम मार्ग पर स्थित पीपलकोटी क्षेत्र में सोमवार शाम अचानक एक गदेरे में पानी का तेजाब बहाव मुसीबत का कारण बन गया। ऊपरी इलाकों में तेज बारिश के कारण नाले में अचानक तेज बहाव आ गया, जिससे कई वाहन मलबे में फंस गए, कुछ गाड़ियां बह भी गईं। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दो साल पहले भी 13 अगस्त 2023 को इसी नाले ने भारी तबाही मचाई थी। चमोली पुलिस कंट्रोल रूम के मुताबिक अनुसार हालात अब नियंत्रण में हैं। पीपलकोटी में यातायात सुचारू हो चुका है। मलबे में फंसे वाहनों को भी सुरक्षित निकाल लिये जानकारी की सामने आयी है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी के अनुसार, कार्यदायी संस्था द्वारा नाले में आए मलबे को हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही यहां भी यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।