गगन नामदेव
हरिद्वार के प्रख्यात समाजसेवी अब राजनीतिज्ञ पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारियां शुरू कर ली। भाजपा में शामिल होने वाले समाजसेवी का नाम है डॉ विशाल गर्ग। वे अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामकर राजनीति शुरू का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। डॉ विशाल गर्ग भाजपा को मजबूत करने के साथ जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरसक काम करेंगे।
भाजपा में शामिल होने की पटकथा तो पूर्व में ही तैयार कर ली गई थी। लेकिन आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी। व्यहारकुशल समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग एक दयालु व्यक्तित्व के धनी है। गरीबों की सेवा करना उनकी प्राथमिकता में रहा है। विशाल गर्ग ने करीब दो दशकों के भीतर समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया है। स्वास्थ्य शिविर लगाकर बीमार लोगों को दवा दिलाने का काम वे बखूबी करते हैं। कोरोना संक्रमण काल में उन्होंने गरीबों के भोजन की व्यवस्था की। हरिद्वार में फंसे तमाम यात्रियों को उनके रहने और गंतव्य तक भेजने का इंतजाम कराया। इसके अलावा हरिद्वार की युवा प्रतिभाओं को निखारने का कार्य भी विशाल गर्ग ने किया। उन्होंने गरीब बच्चों को शिक्षित करने और उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उसको निखारने का कार्य किया। हरिद्वार के गरीब परिवारों से उनका गहरा नाता है। दीन दुखियों की मदद करना उनकी पहली प्राथमिकता रही है। हरिद्वार के बच्चों को बेहतर मंच प्रदान करने का श्रेय विशाल गर्ग को मिलता रहा है। एक बड़ा जनसमुदाय विशाल गर्ग के कार्यो से प्रभावित होकर उनके संपर्क में रहता है। यही कारण है कि पिछले कुछ महीनों से भाजपा केबिनेट मंत्री मदन कौशिक उनको भाजपा में शामिल कराने के लिए प्रयासरत थे। आखिरकार मदन कौशिक को अपने इस प्रयास में सफलता मिल गई। विशाल गर्ग ने भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने की हरी झंडी दे दी।
हरिद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी का भाजपा में शामिल होने का ग्रीन सिग्नल



