हरिद्वार में अज्ञात बदमाशों ने मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल कर एक ज्वेलर्स के शोरूम में लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। एसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौके का पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी की। बदमाशों की तलाश में पूरे शहर में चेकिंग अभियान भी शुरू कराया गया है। यह घटना कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में हुई। क्षेत्र के बालाजी ज्वेलर्स के यहां बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
मिर्ची पाउडर गैंग ने इस घटना को अंजाम देकर शहर में सनसनी फैला दी है। इससे पहले भी शहर में ताऊ गैंग ने मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल कर एक ज्वेलर्स के यहां करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया था।