हरिद्वार पुलिस ने 10 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली रुड़की पुलिस ने अवैध कार्यों के खिलाफ ठोस कार्यवाही के सम्बन्ध में एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में प्रभारी कोतवाली रुड़की (स्वतंत्र प्रभार) नीहारिका तोमर (आईपीएस) द्वारा गठित विभिन्न टीम द्वारा दिनांक 24/25.07.2023 को सोत-बी क्षेत्र, लालकुर्ती क्षेत्र से 10 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाई करते हुए धर दबोचा तथा सभी के विरुद्व थाने पर जुआ अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-मो0 कैप पुत्र आमिर अहमद निवासी माहीग्रान मच्छी मोहल्ला रूडकी
2-साबुदीन पुत्र खलील अहमद निवासी उपरोक्त
3-गुफरान पुत्र बलीदीन निवासी उपरोक्त
4-तारीक पुत्र मो0यामीन निवासी उपरोक्त
5-अजय गुप्ता पुत्र अनिरुद्व गुप्ता निवासी पुरानी तहसील रुड़की
6-योगेश कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी कानून गोयान रुड़की
7-अनीस पुत्र स्व0 अब्दुल सज्जाक नि0 पनियाला गंगनहर
8-इमरान पुत्र स्व0 अबरार निवासी लालकुर्ती रुड़की
9-शाकिर पुत्र जाकिर निवासी लालकुर्ती रुड़की
10-टिंकू पुत्र महावीर निवासी शेरपुरी रुड़की

पुलिस टीम-
1-उ0नि0 नितिन बिष्ट
2-हे0कानि0 प्रवीण कुमार
3-हे0कानि0 विपिन बर्त्वाल
4-कानि0 नीरज
5-कानि0 वीरेन्द्र सिह
6-कानि0 रणवीर सिह
7-कानि0 अनिल सिह चौहान
8-हो0गा0 जहांगीर अली