न्यूज 127.
पथरी थाना पुलिस ने नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
पुलिस के मुताबिक 24/6/2024 को दिनारपुर पथरी निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिक लड़की के अपहरण किये जाने की सूचना देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। नाबालिक लड़की के अपहरण जैसे जघन्य अपराध होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया तथा थानाध्यक्ष पथरी को लड़की की बरामद व अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष पथरी द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गई, पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी व मेनुअली आधार पर काफी प्रयास से दिनांक 16-08-24 को नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को पंजाब से पकड़ा गया। नाबालिक लड़की को पहले ही CWC के माध्यम से परिजनों के सुपुर्द किया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजदीप पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम कडयार अंजनाला थाना भिंडी साईदा अमृतसर पंजाब है। पुलिस टीम में म.उ.नि.शाहिदा परवीन, उ.नि.रोहित कुमार, कां0 789 मुकेश चौहान
4-कां0 534 राकेश नेगी, कां0 224 सुशील कुमार शामिल रहे।