कुंभ—2021 से पूर्व लोगों के सत्यापन में जुटी हरिद्वार पुलिस




Listen to this article

नवीन चौहान
कुंभ—2021 से पूर्व लोगों के सत्यापन के लिए हरिद्वार पुलिस जुट गई है। पुलिस ने किरायेदारों के साथ रिक्शा चलाने वालों, ठेले, रिक्शा चलाने वालों का सत्यापन शुरू कर दिया है। उन्होंने सभी की आईडी, आधार चेक करने का ​अभियान चलाया।
हरिद्वार में दो महीने बाद कुंभ—2021 शुरू होने जा रहा है। ऐसे में हरिद्वार में अन्य प्रदेशों से लोग रोजगार के साथ दुकान लगाने आदि के लिए पहुंच जाते हैं। ऐसे लोगों के बीच असामाजिक तत्व आदि न पहुंच जाए, इसके लिए हरिद्वार पुलिस ने लोगों का सत्यापन करना शुरू कर दिया है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने हरकी पैड़ी क्षेत्र, रोडीबेलवाला, पंतद्वीप पार्किंग आदि के साथ अन्य क्षेत्रों में लोगों की आईडी चेक की। उन्होंने संदिग्ध लोगों की सूचना देने को कहा। अमरजीत सिंह ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। कुंभ—2021 में संदिग्धों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।