नवीन चौहान
हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भगवानपुर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि 7 नवंबर को सोनी पुत्री श्यामलाल निवासी नया बांस भगवानपुर के साथ लूटपाट हो गई थी। मामले का खुलासा करने को एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देश पर पुलिस टीमों के साथ सीआईयू यूनिट का गठन किया। वादी सोनी की शिकायत के आधार पर सीसीटीवी फुटेज निकाली गई। जिसमें सहारनपुर, मेरठ आदि में संदिग्धों से मिलान किया गया। पता चला कि कुछ लोग लॉकडाउन में भगवानपुर क्षेत्र में काम करने के लिए आए थे। एक अनाज के गोदाम में काम करने वाले युवक से मिले क्लू के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। हालांकि पुलिस केवल ही आरोपी आशु तक ही पहुंच पाई। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए दो हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी, पाजेब बरामद की है। आरोपी को जेल भेज दिया है। अन्य की तलाश शुरू कर दी है।
यह हैं आरोपी
आशु पुत्र वकीला निवासी देदपुरा थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफतार किया है।
जबकि अभी पारुल पुत्र मांगेराम, सन्नी पुत्र ब्रह्मपाल निवासी देदपुरा सहारनपुर और विशाल पुत्र विजयपाल उर्फ विज्जा निवासी बहलोलपुर थाना मनिहारन फरार है।
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, उप निरीक्षक मनोज ममगाई, सत्येंद्र नेगी, अशोक कश्यप, प्रकाश राणा, पुष्पेंद्र सिंह, नरेंद्र तोमर, रणवीर चौहान, कांस्टेबल सुधीर कुमार, विनोद कुंडलिया, सचिन, करन, गौतम, ललित, संदीप राणा, अजीत तोमर, देवेंद्र, कुलवीर, लाल सिंह का सहयोग रहा।
सीआईयू टीम में यह रहे शामिल
प्रभारी एनके बचकोटी, उप निरीक्षक देवेंद्र भारती, जाकिर, अशोक, महिपाल आदि शामिल हुए।
हरिद्वार पुलिस ने लूटपाट के एक आरोपी को सामान के साथ दबोचा, तीन की तलाश शुरू



