चालान काटने में पुलिस ने झोंकी ताकत, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। डबल हेलमेट की मुहिम को परवान चढ़ाने के लिये मित्र पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी हैं। हरिद्वार पुलिस सुबह सबेरे ही सड़कों पर उतरकर दो पहिया वाहन चालकों के चालान काटने में व्यस्त हो जाती हैं। इस दौरान किसी के जेब में पैंसे नहीं भी हो तो पुलिस घरों पर फोन करने की सुविधा तक दे रही है। हालांकि कुछ स्थानों पर पुलिस की इस कार्रवाई को उत्पीड़न करार देकर जनता की ओर से विरोध दर्ज कराया जा रहा हैं। लेकिन पुलिस इस अभियान को हाईकोर्ट का आदेश का अनुपालन कराने की बात कहकर जनता के विरोध से पीछा छुड़ा रही है।
हाल के दिनों में हाईकोर्ट ने दो पहिया वाहन चलाने वाले के साथ पीछे बैठने वाली सवारी के लिये डबल हेलमेट को अनिवार्य किया था। कोर्ट के आदेश का अक्षरश अनुपालन कराने की जिम्मेदारी हरिद्वार पुलिस ने शुरू कर दी। एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके ने पुलिस ने इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये। जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने सर्वप्रथम जनता को जागरूक करने के लिये पंपलेट बांटे तथा डबल हेलमेट लगाने के बारे में समझाया। तीन दिनों तक जागरूकता अभियान के बाद पुलिस ने चालान काटने की मुहिम शुरू कर दी। पुलिस ने तीन दिनों के भीतर ही करीब 20 लाख से अधिक राशि के चालान काट डाले। पुलिस के ताबड़तोड़ चालान काटने की प्रक्रिया पर जनता ने आपत्ति दर्ज करानी शुरू कर दी। लेकिन पुलिस ने कोर्ट के आदेश बताकर अपना पीछा छुड़ाया। हालांकि कुछ हद तक लोगों ने डबल हेलमेट लगाना शुरू कर दिया है। पुलिस की मुहिम के सकारात्मक परिणाम दिखाई पड़ रहे है।