खाली पुलिस चौकी देख भड़के एसएसपी हरिद्वार , जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। मध्य रात्रि में औचक निरीक्षण करने निकले एसएसपी कृष्ण कुमार वीके खाली पुलिस चौकी देख कोतवाल पर भड़क उठे। उनका पारा गरम हो गया और पुलिसकर्मियों को लापरवाही के लिये जमकर लताड़ लगाई। एसएसपी ने तत्काल एसपी देहात को फोन कर खाली पुलिस चौकियों में पुलिस बल तैनात करने के निर्दे्श दिये। तथा रात्रि गश्त और चेकिंग मुस्तैदी से कराने के आदेश दिये। वहीं गंगनहर कोतवाली प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया और सीओ से स्पष्टीकरण तलब किया है।
जनपद की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके मध्य रात्रि में खुद क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंच रहे। अभी कनखल क्षेत्र का निरीक्षण किया तो पुलिस महकमे की लापरवाही और भ्रष्टाचार की बात सामने आई। जिसके लिये एक एसओ और दो कांस्टेबल पर गाज गिरी। एसएसपी देहात क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे तो पुलिस चौकियां ही खाली मिली। एसएसपी ने गंगनहर की अस्पताल चौकी को देखा तो वहां कोई पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिया। जबकि तहसील चौकी पूरी तरह से खाली दिखाई दी। बीटी गंज की पुलिस चौकी एक पुलिस कांस्टेबल के सहारे चल रही थी। इस लापरवाही को देखकर भड़के एसएसपी ने गंगनहर कोतवाली प्रभारी कमल कुमार लुंठी को लाईन हाजिर कर दिया। तथा एसपी देहात मणिकांत मिश्रा को रात्रि में ही फोन कर तमाम चौकियों में पुलिस तैनात करने के निर्देश दिये।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *