सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की निधि से हरिद्वार बनेगा शिक्षा का हब, किसानों के सम्मान और महिलाओं की सुरक्षा पर भी ध्यान




Listen to this article

न्यूज 127.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को हरिद्वार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के सामने अपना विजन पूरी तरह साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के विकास में सरकारी योजनाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। उनकी निधि से जो भी संभव होगा वह कार्य यहां कराए जाएंगे।

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मेला नियंत्रण भवन के सभागार में हरिद्वार के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और अपने दूरदर्शी विजन के इरादे जाहिए किए। जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से हरिद्वार की दिव्यता और भव्यता प्रदान करने के लिए कराए जा रहे विकास कार्यो की जानकारी ली। नगर आयुक्त वरूण चौधरी से साफ सफाई की व्यवस्थाओं के संबंध में तमाम जानकारियां लेने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी से शिक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

अधिकारियों को अपने विजन से कराया अवगत
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अपने विजन से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा ही श्रेष्ठ नागरिक प्रदान कर सकती है। हरिद्वार को शिक्षा का हब बनाने की दिशा में ठोस योजना बनाकर कार्य करना होगा। योजनाओं को कागजों पर नहीं जनता के लिए शुरू करना है। हरिद्वार में स्वच्छ शिक्षा का वातावरण कायम करना है। जिससे हरिद्वार के युवा सर्वाधिक रोजगार हासिल कर सकें। इसके अलावा स्वावलंबी बनकर रोजगार प्रदाता बन सकें।

मरीजों को मिले उचित और समय से उपचार
वही चिकित्सा के दृष्टिकोण से हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करानी है। मरीजों को इलाज के लिए भटकना नही पड़े और पर्याप्त एंबूलेंस की व्यवस्था हो। ताकि मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पर्यटन नगरी है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में पर्यटक और आस्थावान तीर्थयात्री आते है। ऐसे में पर्यटकों को हरिद्वार में साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के समुचित प्रबंध होने चाहिए।

महिलाओं की सुरक्षा पर रहे विशेष फोकस
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर संजीदगी से कार्य करने और किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए समुचित प्रबंध करने को कहा। उन्होंने कहा कि खनन ​नियमों के अनुरूप होना चाहिए। जिससे किसानों को नुकसान ना उठाना पड़े। बैठक के दौरान सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का पूरा फोकस हरिद्वार के सर्वागीण विकास पर केंद्रित रहा। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा हरिद्वार के विकास में योजनाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। केंद्र सरकार से जो भी योजना होगी उसे हरिद्वार के विकास के लिए लाकर जनता को उसका लाभ दिलाया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *