हरिद्वार के अधिवक्ता ने उठायी यूपी में गृह जनपद में पुलिसकर्मियों को तैनात किये जाने की मांग




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर उत्तराखंड की तरह ही पुलिस कर्मियों की तैनाती को लेकर मांग उठायी है। ऐसा करने से पुलिस कर्मियों को काम करने में काफी सुविधा मिलेगी।

अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने पत्र लिखकर मांग की है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस कर्मियों को उनके गृह जनपद में थाना क्षेत्र छोड़कर तैनाती दी जाए। ऐसा करने से पुलिस कर्मियों को कम छुटटी लेनी पड़ेगी और उनका परिवार के साथ भी संपर्क बना रहेगा।
अधिवक्ता अरूण भदौरिया ने उम्मीद जतायी है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ निश्चित रूप से यह आदेश पारित करेंगे। अरूण भदौरिया इस समय हरिद्वार जनपद में अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनके द्वारा लिखे गए लैटर की यूपी के पुलिस कर्मियों ने भी सराहना की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा लैटर