यूटीयू सफल हुआ ‘लाइव आनलाइन परीक्षा’ संचालित करने में




नवीन चौहान
वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्वयोगिकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम चरण
में बी0टेक0 अंतिम वर्ष, सप्तम सेमेस्टर की ‘‘लाईव आनलाईन परीक्षायें’’ 30 जून 2021 से शुरू हो गई है। परीक्षा के पहले दिन 25 संस्थानों के 2996 छात्र छात्राओं द्वारा आनलाइन परीक्षा में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं में परीक्षा को लेकर उत्साह देखने को मिला।
कुछ छात्र छात्राओं द्वारा आज अपने उत्तर अपलोड नहीं किये जा सके क्योंकि वह नियत समय पर आनलाइन परीक्षा में नहीं बैठ सके। छात्रों का नियत समय पर आनलाईन परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है, यदि वह समय से परीक्षा में उपस्थित नहीं होंगे तो वह परीक्षा से वंचित रह जाएंगे।
आनलाईन परीक्षा में छात्र-छात्राओं की रियल टाईम लाईव माॅनिटरिंग हेतु
विश्वविद्यालय द्वारा समस्त संस्थानों से 25 केन्द्र अधीक्षकों एवं 134 प्राॅक्टरों की
तैनाती की गयी थी। परीक्षा का संचालन नकलविहीन, शान्तिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक
किया गया। स्वयं कुलपति डाॅ पी0पी0 ध्यानी एवं परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 प्रवीण कुमार
अरोड़ा द्वारा आनलाईन परीक्षा की माॅनीटरिंग की गई। आज की
सफलता को ध्यान में रखते हुए कुलपति डा0 ध्यानी अग्रिम परीक्षाओं को भी आनलाईन करवाने की सोच रहे हैं ताकि कोविड-19 संक्रमण काल में छात्र-छात्राओं
को कोई नुकसान न हो उनका सत्र भी नियमित हो सके। कुलपति डा0 ध्यानी ने
लाईव आनलाईन परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा नियंत्रक एवं समस्त केन्द्र
अध्यक्षकों एवं प्राॅक्टरों को बधाई दी। बी0टेक0 अंतिम वर्ष, सप्तम सेमेस्टर की
आनलाईन परीक्षायें दिनांक 07 जुलाई 2021 तक सम्पादित होंगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *