चार अवैध कालोनियों पर एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई












Listen to this article

न्यूज 127.
अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों पर एचआरडीए ने फिर कार्रवाई की है। ये कालोनी तहसील भगवानपुर में विकसित की जा रही थी। विकासकर्ताओ को नोटिस दिये गए थे लेकिन उनके द्वारा नोटिस की कार्रवाई के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखा गया, जिसके बाद प्राधिकरण की टीम ने वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
बताया गया कि सूरता व विक्रम शर्मा द्वारा क्रिकेट मैदान से आगे, तहसील भगवानपुर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही है। नवाब राव द्वारा सिकरोढ़ा रोड सोनाली पुल से पहले बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 25 से 30 बीघा क्षेत्रफल में अनधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही है। नवाब राव द्वारा ही चुड़ियाला रोड मुख्य मार्ग में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अनधिकृत कॉलोनी को विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा नसीम अहमद द्वारा कदम धर्म कांटा के आगे दाएं तरफ, गागलहेड़ी मार्ग, तहसील भगवानपुर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में अनधिकृत कॉलोनी को विकसित किया जा रहा है। प्राधिकरण ने इन सभी अनधिकृत कॉलोनियों के विकासकर्ताओं को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पूर्व में नोटिस जारी किये। नोटिस के बावजूद मोके पर विकासकार्य नहीं रोके गए जिस पर मंगलवार को प्राधिकरण की रुड़की शाखा की टीम ने इन कालोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।