न्यूज 127.
सिडकुल क्षेत्र के एक होटल में अवैध देह व्यापार के धंधे का खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर यहां से चार महिला और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई के दौरान होटल संचालक मौके से फरार हो गया।
हरिद्वार शहर के होटलों में मिल रही अवैध देह व्यापार की सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व थाना सिडकुल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए सिडकुल क्षेत्रांतर्गत स्थित H.M.T. होटल से 04 महिला और 03 पुरुष दबोचे।
संयुक्त टीम के निशाने में आए होटल में दलाल नितिन द्वारा अन्य राज्यों से लड़कियां बुलाकर जिस्म फरोशी का धंधा संचालित किया जा रहा था। दलाल नितिन का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में कैश व आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। मामले में थाना सिडकुल में अभियोग पंजीकृत किया गया। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।