अवैध खनन में लक्सर पुलिस ने 2 जेसीबी और 1 ट्रैक्टर ट्राली सीज की




Listen to this article

धर्मेंद्र भट्ट।
कोतवाली लक्सर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया है। इस संबंध में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अवैध खनन के अभियान के क्रम में दिनांक 31.03.2023 की रात्रि में ग्राम टांडा मेहतोली अलावलपुर गांव के पास बाण गंगा मे अवैध खनन किये जाने की सूचना लक्सर पुलिस को मिली।

अवैध खनन की सूचना पर लक्सर पुलिस द्वारा रात के अँधेरे मे खेतों के रास्ते से घेराबंदी करते हुए बाणगंगा नदी से अवैध खनन करते हुए 2 जेसीबी मशीन व 1 ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड कर अवैध खनन में सीज की गया है। अवैध खनन की रिपोर्ट सम्बंधित को प्रेषित की जा रही है

पुलिस टीम में उ०नि० अशोक रावत-चौकी प्रभारी भिक्कमपुर, उ0नि0 मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर, हे0का0 खजान सिंह, हे0का0 सुधीर, का0 514 मनोज डोभाल, का0 1014 देवेंद्र शामिल रहे।