मो​हम्मद यूनुस चुने गए बांगलादेश में अं​तरिम सरकार के प्रमुख




Listen to this article

न्यूज 127.
बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक अस्थिरता के बीच मंगलवार की रात अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शांति के नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की नियुक्ति की गई। यूनुस अभी देश से बाहर हैं।

राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने यूनुस की नियुक्ति का एलान किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के प्रेस सचिव ने एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों के बीच हुई बैठक के दौरान अंतरिम सरकार की नियुक्ति का फैसला लिया गया। बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद सेना सड़कों पर उतरी तो आंदोलनकारियों ने भी अपने कदम पीछे खींच लिए। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन नहीं हुए, बाजारों में दुकान भी खुली, सरकारी दफ्तरों में भी लोग जाते देखे गए।