न्यूज 127.
एसटीएफ के साथ बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश पंकज यादव मारा गया। यह मुठभेड़ यूपी के मथुरा जिले में थाना फराह क्षेत्र में हुई। पुलिस टीम ने मौके से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, कारतूस, बाईक बरामद करने का दावा किया है।
मारे गए पंकज यादव पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी जैसे दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे। मऊ में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह रामसिंह और उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सतीश कुमार को मारने का आरोप भी पंकज पर था। मुठभेड़ के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की।
बताया जा रहा है कि पंकज यादव मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर था। कुख्यात अपराधी पंकज यादव उर्फ नखड़ू पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी ताहिरापुर, रानीपुर, मऊ के ऊपर दो दर्जन से अधिक हत्या एवं अन्य संगीन मुकदमे दर्ज थे। एसटीएफ के साथ यह मुठभेड़ बुधवार की सुबह हुई। मारे गए बदमाश का एक साथी इस दौरान मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी है।