हरिद्वार की एक युवती से एक युवक ने किया रेप, दूसरे ने ब्लैकमेल, दोनों गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार की एक युवती से रेप व ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद होटल के कमरे में रेप किया और वीडियो बनाकर अपने दोस्त को शेयर कर दी। दूसरा दोस्त वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा और पीड़ित युवती जिंदगी से ही तंग आ गई। आखिरकार पुलिस की शरण में पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई। महिला दारोगा प्रीति नेगी ने पीड़िता को तत्परता से न्याय दिलाया और आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है।
पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार निवासी एक युवती ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। ​बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर कुलजीत ​से हुई। दोनों बातचीत करने लगे। जुलाई—2019 में कुलजीत ने उसे मिलने के लिए एक होटल बुलाया। जहां दोनों के बीच संबंध स्थापित हो गए। इसी दौरान कुलजीत ने एक बार फिर मिलने के लिए होटल बुलाया। जहां उसने अश्लील वीडियो बना ली। कुलजीत ने वीडियो किसी को न दिखाने का भरोसा दिया। लेकिन कुलजीत ने ये वीडियो अपने दोस्त अमरजीत को शेयर कर दी। अमरजीत ने इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगा। आरोपियों की इन हरकतों से आजिज आकर पीड़िता ने अपना दुखड़ा पुलिस को सुनाया। रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। विवेचना अधिकारी प्रीति नेगी ने बताया कि आरोपी कुलजीत 28 साल पुत्र नानक सिंह निवासी दिनारपुर सुभाषगढ़ पथरी और अमरदीप पुत्र सुखविंदर निवासी सुभाषगढ़ पथरी को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी कुलजीत एक प्राइवेट बैंक में काम करता है।