कवि Dr. Saurabh Kant Sharma आपको हंसाने गुदगुदाने पहुंच रहे हैं हरिद्वार शहर




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी के बहजोई के रहने वाले कवि डॉ सौरभ कांत शर्मा 25 दिसंबर को आपके अपने शहर हरिद्वार पहुंचे रहे हैं। यहां वह डीपीएस रानीपुर में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे और अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं को हंसाने और गुदगुदाने का कार्य करेंगे। यूपी के ओजस्वी कवि डॉ सौरभ कांत शर्मा न केवल हास्य कवि है बल्कि उनकी कविताओं में भक्ति रस का भी रचनाएं हमें गौरवांवित करती हैं।


तो आई न्यूज 127 की ओर से आयोजित होने वाले इस कवि सम्मेलन का आप भी हिस्सा बने और 25 दिसंबर को अपरान्ह तीन बजे डीपीएस रानीपुर पहुंचे। अपने संदेश में डॉ सौरभ कांत शर्मा ने श्रोताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आहृवान किया है। कार्यक्रम के आयोजक न्यूज 127 के संपादक नवीन चौहान ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए माननीय कवि अपनी नवीनतम रचनाओं की प्रस्तुति​ से श्रोताओं को मोहित करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी जी महाराज करेंगे।