पुलिस के रडार पर कुख्यात सुनील राठी के संपर्क सूत्र, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

धर्मनगरी में आतंक का पर्याय बन रहे वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश सुनील राठी के हरिद्वार के सभी संपर्क सूत्र पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस सुनील राठी के तिलिस्म को तोड़ने में जुट गई हैं। पुलिस राठी से संबंध रखने वाले तमाम लोगों की कुंडली तैयार कर रही है। राठी व उनके गुर्गो से संबंध रखने वाले सभी लोगों की फोन डिटेल को खंगाला जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से राठी से संबंध रखने वाले हरिद्वार के कई लोगों के खौफ दिखाई दे रहा है। पूर्व में पुलिस इन तमाम लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं।
धर्मनगरी में वेस्ट यूपी के बदमाश सुनील राठी की दखल रही है। सुनील राठी ने हरिद्वार के कारोबारियों को डरा धमकाकर रंगदारी वसूलने के कई मामले सामने आये। कई प्रकरणों में पीड़ितों ने सुनील राठी के खौफ के चलते पुलिस को शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन हरिद्वार पुलिस इन दिनों एक प्रोपर्टी कारोबारी के खिलाफ अमानत में खयानत के मुकदमे की तफ्तीश कर रही है। इस प्रकरण में आरोपियों ने पीड़ित को डराने के लिये कुख्यात की मदद ली। जिसकी धमकी पीड़ित को दी गई। पीड़ित ने जब मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने भी एक बार मुकदमा दर्ज करने में टाल मटोल कर दी। लेकिन जब पीड़ित ने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से मिलकर अपनी समस्या बताई। तो एसएसपी ने नगर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश कर दिये। इस प्रकरण में पुलिस की तफ्तीश जारी है। पुलिस को इस केस में पर्दे के पीछे कुख्यात सुनील राठी के होने की जानकारी मिली है। इसी जानकारी को पुख्ता करने के लिये हरिद्वार पुलिस सुनील राठी के सभी संपर्क सूत्रों की कुंडली और मोबाइल डिटेल खंगाल रही है।