लूट, डकैती, मर्डर की गुत्थी सुलझाने में उलझी मित्र पुलिस, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान , हरिद्वार। धर्मनगरी में चोर पुलिस का खेल जारी है। पुलिस अपराधियों को पकडकर सलाखों के पीछे डाल रही है। अपराधी एक के बाद एक नई वारदात को अंजाम देकर पुलिस को उलझा रहे है। फिलहाल जनपद पुलिस डकैती, लूट, चोरी और हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में पूरी तरह से व्यस्त है। पुलिस ने अपनी पूरी एनर्जी बदमाशों को पकडने में लगा दी है।
हरिद्वार जनपद में गत कुछ दिनों से अपराधी पूरी तरह से सक्रिय भूमिका में दिखाई दिये है। अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुये कई संगीन वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें से प्रमुख तौर पर सिडकुल की फैैक्ट़ी में डकैती का खुलासा करना है। इस केस में पुलिस को कोई लीड अभी तक मिलती हुई दिखाई नहीं पडी है। पुलिस मुखबिर तंत्र की मदद से ही बदमाशों की सुरागरसी कर रही है। वही बहादराबाद मर्डर केस और रोड होल्डअव की वारदात पुलिस के लिये परेशानी बढा रही है। इस वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकडने के लिये पुलिस प्लानिंग कर ही रही है। इसी बीच जगजीतपुर क्षेत्र में डबल मर्डर की वारदात सामने आ गई। अब सीधा-सीधा कहे तो पुलिस बदमाशों के पीछे दौड लगा रही है।